इस मामले में आया नया मोड़, बच्ची के परिवार को उठवा लेने,गवाही नहीं देने की दी जा रही धमकी ।
Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव में 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया है। दुष्कर्मी के परिवार के सदस्य पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
कुछ दिन पहले 7 वर्ष की बच्ची को कलामुद्दीन नाम के व्यक्ति ने नहर की पटरी की झाड़ियों में ले जाकर जबरदस्ती करने के आरोप में पकड़ा गया था ,उसे ग्रामीणों ने बंधक बनाकर धुनाइ की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया था। लेकिन अब उसके परिवार के सदस्य पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं ,कि उठवा लेंगे,जान से मार देंगे,कोर्ट मे गवाह नहीं ले जाने देंगे।धमकी के बाद बच्ची के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्जकर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया–
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है।
पुलिस इस मामले में कड़ी कार्यवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
