(गुड वर्क)
Newsalert9
पकड़ी बाजार (देवरिया)
देवरिया जिले में पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने सुरौली थाना अन्तर्गत हरैया गांव से गुरुवार को अपहरण हुए 5 वर्षीय अजीत उर्फ सत्यम को सकुशल बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता बच्चे को बेचने के फिराक में था।
एसपी कर रहे थे मानीटर—-
अजीत उर्फ सत्यम के पिता राजेंद्र राजभर ने सुरौली थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले की मॉनिटरिंग शुरू की। सुरौली और सदर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी को भी मामले में शामिल किया गया।
अपहरणकर्ता के विषय में अहम सुराग–
पुलिस ने बच्चे के पिता से पूछताछ के बाद बहोरवा गांव के रहने वाले गुड्डू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रोशन विश्वकर्मा ने रात में बच्चे का अपहरण किया था और वह बच्चे को लेकर टेम्पो से कहीं गया है।
मोबाइल लोकेशन के सहारे बरामदगी–
पुलिस ने रोशन विश्वकर्मा की लोकेशन बिहार के सीवान में ढूंढ ली और देवरिया बस स्टैंड के पास उसे दबोच लिया। बच्चा सकुशल है और परिजनों को सौंप दिया गया है।
बोले देवरिया एसपी संकल्प शर्मा—
“पुलिस टीम ने अपनी सक्रियता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और अपहरणकर्ताओं को सजा दिलाएंगे।”
पकड़ी बाजार (देवरिया) से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ।
