गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना: युवती की कार से रौंदकर हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरफिरा आशिक लड़की की शादी तय होने से नाराज था।

Newsalert9

गोरखपुर

(हत्या)

गोरखपुर के गीडा के बरहुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में 20 वर्षीय अंकिता यादव की कार से रौंदकर हत्या कर दी गई। आरोपी प्रिंस यादव, पुत्र विरेंद्र यादव, कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र के गणेशपुर का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रिंस यादव अंकिता के पीछे 2020 से ही लगा था और उसकी शादी का दबाव बना रहा था। अंकिता की शादी तय होने के बाद उसने उसे कार से रौंद दिया।

अंकिता के पिता शिवशंकर यादव ने बताया कि उनकी बेटी नर्स बनना चाहती थी और नवंबर में उसके तिलक का आयोजन होना था। उन्हें पुलिस और न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास है और आरोपी को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी।

मुख्य विन्दु—

  • 20 वर्षीय अंकिता यादव की कार से रौंदकर हत्या
  • आरोपी प्रिंस यादव, पुत्र विरेंद्र यादव, कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र के गणेशपुर का निवासी
  • आरोपी अंकिता के पीछे 2020 से ही लगा था
  • अंकिता की शादी तय होने के बाद आरोपी ने उसे कार से रौंद दिया
  • पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है

ऐसे हुई वारदात–

  • अंकिता सड़क किनारे बंधे के पास खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी
  • आरोपी प्रिंस यादव सहजनवां की तरफ से तेज रफ्तार कार चलाते हुए आया और अंकिता को टक्कर मार दी
  • इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
  • पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया

एस एस पी ने बताया–

“आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।”

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!