Search
Close this search box.

आइपीएल चीनी मिल खडडा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चीनी मिल परिसर में साफ सफाई और पौध रोपण किया गया, अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई ।

 (सराहनीय पहल)

Newsalert9

खडडा (कुशीनगर)

चीनी मिल में स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक एन पी सिंह, केन हेड सुधीर कुमार, गन्ना शोध संस्थान सेवरही के कृषि वैज्ञानिक डा. विनय मिश्रा और डा. कृष्णा नंद ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में चीनी मिल परिसर में साफ-सफाई की गई और एक पेड़ मां के नाम पर वृक्ष रोपण किया गया। 

प्रधान प्रबंधक एन पी सिंह ने कहा, “स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए काम करना होगा।”

गन्ना व्यवस्थापक सुधीर कुमार ने कहा, “स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहते हैं। हमें स्वच्छता की आदतें अपनानी होंगी।”

डाक्टर विनय मिश्रा ने कहा, “स्वच्छता के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। हमें अपने घर, ऑफिस और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना होगा।”

शपथ ली गयी —

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें फील्ड स्टॉफ गावों में किसानों को जागरूक करेंगे।

इस दौरान लेखा हेड दिग्विजय सिंह, प्रोडक्शन हेड संतोष यादव, शेर बहादुर, मुन्ना सिंह, रितिका, जयप्रकाश और अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!