Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
राष्ट्रीय इंटर मीडिएट कालेज भुजवली प्रमुख मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर में तहसीलदार खडडा महेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, मानवता का दूसरा नाम ही सेवा है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष खडडा अनिल कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नौजवान ही भारत के भविष्य हैं और उन्हें समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।यह कार्यक्रम युवाओं में सेवा की भावना को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक प्रधानाचार्य परिषद डॉ गोरख राय ने कहा कि कुशीनगर जनपद में यह विद्यालय गौरव का प्रतीक है जहां एन एस एस है।
प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि एन एस एस का ध्येय वाक्य ही है मैं नहीं आप, यह सेवा का संगठन है और युवाओं में यह भावना विकसित करने के उद्देश्य से ही इस संगठन का जन्म 1969 में हुआ था।
शिविरार्थियों ने चयनित ग्राम नारायनपुर में घर-घर जाकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण किया और लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय, निर्भय मिश्र, अभिषेक पाण्डेय, रामस्वरूप पांडेय, हरि गोविंद सिंह, पल्लवी मिश्रा, दीपिका सिंह, राहुल कुमार, मनीष राय, आशीष सिंह, सत्येन्द्र मिश्र, उत्तम प्रजापति सहित सभी अध्यापक कर्मचारी उपस्थित थे।
बाबा की रिपोर्ट —