Newsalert9 ( महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद की भिटौली पुलिस ने शुक्रवार की भोर में खादर चौराहे पर एक पिकप वाहन को रोककर तलाशी ली तो इसमे चोरी की प्रतिबंधित लकड़ी के 8 बोटा रखा मिला।पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा को चोरी की लकड़ी ले जाने की गोपनीय सूचना मिली थी ,इसके बाद उनके नेतृत्व में एस आइ जितेन्द्र यादव ,सचितानंद कुमार, एवं हेड कांस्टेबल संजीव श्रीवास्तव, विद्यासागर,पप्पु यादव की टीम ने खादर चौराहे पर एक पिकप वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमे चोरी की लकड़ी बरामद हुई । पुलिस ने मौके से अजय कुमार उम्र 20 वर्ष ग्राम पिपर देउरा वार्ड संख्या 10 कोतवाली महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया ।
थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा ने बताया कि चोरी की लकड़ी व वाहन जप्त कर ,आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।लकड़ी चोरी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —