Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बागापार के टोला जनकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। प्रभाकर के घर मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अथक प्रयासों के बाद भी लोग आग पर काबू पाने में असफल रहे। इस घटना में एक गाय का बछड़ा जलकर मर गया, जबकि गाय बुरी तरह झुलस गई। प्रभाकर की पत्नी देवंती के हाथ भी आग बुझाते समय झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सुनील यादव मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर, उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।
ग्राम प्रधान द्वारा पशु चिकित्सक धर्मेंद्र सिंह को पशुओं के बारे में जानकारी दी ,वे मौके पर आकर मरे हुए बछड़े का पोस्टमार्टम किया और जले हुए गाय का उपचार किया ।
आग लगने से प्रभाकर पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है ,लोगों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —