Newsalert9 (कुशीनगर)
निजाम की रिपोर्ट —
सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा बाजार कुशीनगर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्कृति अनुभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप “तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट” का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप प्राचार्य गौरव त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत पर छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर उत्साह प्रकट किया। अनेक छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति थीम पर गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए। स्मार्ट स्क्रीन पर चलते देशभक्ति गानों पर हाथ में मोबाइल की लाइट जलाकर झूमते छात्रों के भारत माता की जय के नारों से पूरा सभागार जोश से भर उठा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभाग
कार्यक्रम में उजाला कन्नौजिया, सचिन कुमार, रिंकल कुशवाहा, निर्जला जायसवाल, हीना खातून आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से अजीत मद्धेशिया, सुनील मिश्र, बबिता जायसवाल, शिवम पाण्डेय, डॉ संतोष मिश्र, संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य
आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाई जा रही है और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
Report by निजाम —
