Post Views: 69
Newsalert9 (कुशीनगर)
निजाम मानीटर की रिपोर्ट —
विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा व्यक्ति है जो विगत 17 वर्षों से लगातार घर-घर तिरंगा झंडा वितरित कर राष्ट्रीयता की भावना को जगाने का काम कर रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं क्षेत्र के नौगावां निवासी लाल बाबू कन्नौजिया की, जिनका जज्बा हर किसी को प्रेरित करता है।

लाल बाबू ने बताया कि वे हर साल 7 मार्च को अपने क्षेत्र में 2000 तिरंगा झंडे वितरित करते हैं और लोगों से राष्ट्रीय पर्व को त्योहार के रूप में मनाने की अपील करते हैं। इसके अलावा, कोरोना काल में उन्होंने गांव-गांव अपनी पीठ पर स्प्रे मशीन लेकर दवा का छिड़काव और सेनीटाइजर का वितरण कर मानव जीवन को बचाने का अथक प्रयास किया।लाल बाबू की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है और उनकी जनसेवा एवं मानवता की सेवा की चर्चा हर जुबान पर है।
Report by निजाम मानीटर
