Search
Close this search box.

कृषि रक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई: अवैध खाद-बीज दुकान सील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवरिया जिले के पकड़ी बाजार में दुकानदार व अधिकारी मे बहस बाजी।

दुकानदार ने कृषि अधिकारी पर अभद्रता का लगाया आरोप ।

Newsalert9

पकड़ी बाजार (देवरिया)

पकड़ी बाजार में स्थित एक खाद-बीज दुकान पर जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार शाम को औचक निरीक्षण किया। जांच में अवैध कीटनाशक, दवाएं और रसायन पाए गए। दुकानदार और अधिकारियों के बीच बहसबाजी होने पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया है।

कृषि अधिकारी व दुकानदार मे बहस बाजी का विडियो ।

क्या है मुख्य विन्दु–

  • अवैध खाद-बीज दुकान पर कृषि अधिकारी की कार्रवाई
  • दुकान में अवैध कीटनाशक, दवाएं और रसायन पाए गए
  • दुकानदार और अधिकारियों के बीच बहसबाजी
  • भारी भीड़ जमा होने पर पुलिस और उच्च अधिकारियों को बुलाया गया
  • दुकान को सील कर दिया गया

कृषि अधिकारी का कहना था–

“हम किसानों के हित में कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध खाद-बीज दुकानों के खिलाफ हमें सख्त कार्रवाई करनी होगी।”

पकड़ी बाजार (देवरिया )से धीरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!