Search
Close this search box.

बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली से दबकर मजदूर की मौत,, गुस्साए ग्रामीणों ने पनियहवा तिराहा किया जाम !!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा तिराहे के पास बृहस्पतिवार की देर रात्रि ,नीला बत्ती व हूटर लगे प्रशासनिक गाड़ी को देखकर, अवैध खनन करके आ रही बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली को उसका चालक तेजी से लेकर गाँव की ओर जा रहा था ,तभी मोड़ पर वाहन तेजी से मुड़ी और ट्राली पर बैठे तीन मजदूर गिर पड़े। इनमें से भीम उम्र 23 वर्ष निवासी पनियहवा का सिर चक्के के निचे पड़ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो मजदूर घायल हो गये। परंतु चालक ट्रेक्टर ट्राली लेकर भाग गया ।

सीसी टीवी में कैद हुई घटना —

कुछ छण बाद प्रशासनिक गाड़ी पहुँच गयी ,उसमे से टार्च की रोशनी से इधर उधर निरीक्षण के बाद गाड़ी वापस लौट गयी ,यह पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी में नायब तहसीलदार खडडा सवार थे ,जो रैन बसेरा जांच करने गये थे। इसी दरम्यान बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली दिखाई दे दी ।

सूचना पर पहुची हनुमानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ,और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पनियहवा तिराहा जाम

पनियहवा तिराहा पर लोगों ने लगाया जाम–

शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गाँव पहुंचा तो ग्रामीणों ने पनियहवा तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है। उनकी मांग है प्रशासनिक अधिकारी जिसने ट्रेक्टर ट्राली को दौड़ाया उनके उपर कार्यवाई हो,मुआवजा दिया जाय । मौके पर पुलिस लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने के प्रयास में है,परंतु खबर लिखे जाने तक  अभी कोई हल नहीं निकला है। जाम लगा हुआ है। 

बाबा की रिपोर्ट —-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!